Search News

कफ सिरप कांड पर हंगामा होना तय, सपाइयों ने दिखाए तेवर

यूपी में विधानमंडल सत्र के पहले दिन सदन में आगामी दिनों में होने वाली कार्यवाही की रूपरेखा तय हो गई है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 19, 2025

कफ सिरप कांड पर हंगामा होना तय, सपाइयों ने दिखाए तेवर 

यूपी में विधानमंडल सत्र के पहले दिन सदन में आगामी दिनों में होने वाली कार्यवाही की रूपरेखा तय हो गई है। विपक्ष ने एसआईआर और कफ सिरप कांड को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है।  सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी दल कोडीन कफ सिरप की तस्करी और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को लेकर हंगामा कर सकता है। साथ ही, सदन में वंदे मातरम पर होने वाली चर्चा का विरोध भी किया जा सकता है। आज सत्र शुरू होने के दिन सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कफ सिरप कांड को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला रही है। हजारों करोड़ रुपये का गबन हुआ है और जहरीली कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हुई है। क्या बुलडोजर का ड्राईवर भी कफ सिरप पीकर सो गया है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। 

Breaking News:

Recent News: