Search News

दो लोगों ने लगाया फंदा वाराणसी में देवरिया जेल से अमिताभ को ले आई पुलिस

भेलूपुर और शिवपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 19, 2025

दो लोगों ने लगाया फंदा वाराणसी में देवरिया जेल से अमिताभ को ले आई पुलिस
भेलूपुर और शिवपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया कारागार को वाराणसी लाया गया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवा मोहल्ला में बुधवार देर रात पढ़ाई नहीं करने और मोबाइल पर बात करने पर मां की डांट से आहत बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। बृहस्पतिवार को पिता ने बताया कि बेटी पढ़ाई नहीं करती थी। पूरे दिन मोबाइल चलाती थी। इस बात पर मां ने डांटा और मोबाइल छीन लिया। नाराज होकर उसने दुपट्टे के सहारे फंदा लगा ली। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। हरिशचंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।  शिवपुर के घमहापुर निवासी राजकुमार (45) ने बुधवार रात पंखे के सहारे फंदे से लटक कर जान दे दी। बृहस्पतिवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि राजकुमार हलवाई था और शराब का आदी था। अकसर परिवार में तनाव रहता था। बुधवार सुबह अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन कुछ ही देर में लौट आए। दोपहर में छोटी बेटी अदिति (10) स्कूल से लौटी तो राजकुमार ने रस्सी मांगी। पूछने पर जवाब नहीं दिया। रात में अधिक शराब पी रखी थी, इसलिए किसी ने उसे परेशान नहीं किया। बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे जब कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो वह फंदे से लटके थे। शिवपुर थाना प्रभारी वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। मामले की जांच हो रही है। 

वारंट बी पर चौक पुलिस देवरिया जेल से अमिताभ ठाकुर लेकर आई वाराणसी
चौक थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत बृहस्पतिवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को देवरिया कारागार से चौक पुलिस वारंट बी पर वाराणसी लेकर आई। शुक्रवार को उन्हें स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उन्हें केंद्रीय कारागार वाराणसी में निरुद्ध किया गया। अमिताभ ठाकुर के खिलाफ चौक थाने में हिंदू युवा वाहिनी के अंबरीष सिंह भोला ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 

आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कप सिरप प्रकरण से उनका नाम जोड़ा था। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चौक थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर को वारंट-बी के तहत लाया गया है। शुक्रवार को उन्हें वाराणसी के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञानवापी - पक्षकार बनाए जाने संबंधी अर्जी खारिज
एडीजे 14वां सुधाकर राय की अदालत ने बृहस्पतिवार को 1991 से लंबित प्राचीन स्वयंभू लॉर्ड आदि विश्वेश्वर के पुराने वाद में आदेश पारित किया। कोर्ट ने मृतक पं. सोमनाथ व्यास के भतीजे योगेंद्र नाथ व्यास की ओर से पक्षकार बनाने को लेकर दाखिल निगरानी अर्जी खारिज कर दी। इस प्रकरण में सिविल जज सीनियर डिवीजन (एफटीसी) की अदालत योगेंद्र नाथ व्यास की पक्षकार बनाए जाने संबंधी अर्जी खारिज कर दी थी। आदेश के खिलाफ योगेंद्र नाथ व्यास की ओर से जिला जज की अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की गई थी।

चलती ट्रेनों में लूट करने वाला हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
कैंट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार शाम जीआरपी ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 1.02 लाख रुपये, चार लाख के जेवर और दो मोबाइल मिले। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों की पहचान कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद नदेसर निवासी विशाल उर्फ विश्वा डोम और आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी निवासी पवन उर्फ काला के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों विभिन्न रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों में यात्रियों के बैग, जेवर और नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। जीआरपी को लंबे समय से दोनों की तलाश थी। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि विश्वा डोम पर जीआरपी थाने में 32 मामले है जबकि दो चौक थाना में और दो मऊ में दर्ज हैं। जेल से पेरोल पर बाहर आया था। इसके बाद जेल नहीं लौटा। पवन उर्फ काला पर नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं, सात जीआरपी कैंट में और दो आदमपुर थाने में दर्ज है।

Breaking News:

Recent News: