Search News

भगवंत मान को हटाकर सीएम की कुर्सी पर नजर: राजा वडिंग का बड़ा बयान

लुधियाना
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 18, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पंजाब की सियासत में गरमा-गरमी बढ़ गई है। लुधियाना के ईसड़ू में गोवा के शहीद करनैल सिंह की याद में आयोजित शहीदी कॉन्फ्रेंस (संविधान बचाओ रैली) में कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। इस कार्यक्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरकीरत सिंह कोटली और काका रणदीप सिंह मौजूद रहे। नेताओं ने शहीद करनैल सिंह को श्रद्धांजलि दी और उन्हें देश की आजादी का महानायक बताया। मीडिया से बातचीत में राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस शहीदों का सम्मान करती है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले झाड़ू वाले अपनी पार्टी संभाल लें, हमारी बारी बाद में आएगी। वडिंग ने बिना नाम लिए अमन अरोड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भगवंत मान को हटाकर सीएम बनना चाहते हैं। उन्होंने साफ किया कि न तो वे खुद सीएम की रेस में हैं और न ही मंत्री बनने की इच्छा रखते हैं।

वहीं, प्रताप सिंह बाजवा ने भगवंत मान पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है और वह दिल्ली के नेताओं के गुलाम हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा और हवाई अड्डों पर पहले से ही पकड़ने के इंतजाम होंगे। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लैंड पूलिंग मामले को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले चीफ सेक्रेटरी पर पर्चा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने भगवंत मान को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो उन पर केस दर्ज करके जेल भेजें।  कुल मिलाकर, कांग्रेस नेताओं ने इस रैली के जरिए आम आदमी पार्टी की सरकार को सीधा घेरते हुए बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।

Breaking News:

Recent News: