Search News

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कलेक्ट्रेट परिसर में हुई सम्पन्न

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 20, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत कलेक्ट्रेट परिसर पीलीभीत में संपन्न हुई पंचायत  कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय कलेक्टर परिसर में संपन्न हुई जिसका संचालन जिला प्रभारी दिनेश कुमार ने किया पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने कहा जनपद में यूरिया की और डीएपी की भारी किल्लत तथा बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड बरखेड़ा व बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड मकसूदापुर चीनी मिलो गन्ना एक्ट के अनुसार भुगतान अभिलंब कराया जाए अन्यथा चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई अमल में लाई जाए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आर पार की लड़ाई लड़ने  को बाध्य होगी साथी जे बी कहा की जनपद में धान गन्ना आदि फसलों में विभिन्न प्रकार के रोग लगे हुए हैं जनपद के गाना विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं कृषि विभाग व गन्ना विभाग के अधिकारी संज्ञान लेकर उक्त फसलों की बीमारी अभिलंब दूर कारये तहसील में तहसील पूरनपुर के अंतर्गत ग्राम नैरोसा फॉर्म कबीरगंज आदि ग्रामों में जंगली बाघों का आतंक भारी पैमाने पर बना हुआ है जंगली बैगन द्वारा आए दिन किसानों पर जानलेवा हमला हो रहा है जिससे कई किसान की जान जा चुकी है उक्त ग्रामों में बाघों पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा तत्काल टीम गठित कराई है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोस फैला हुआ है उपरोक्त संबोधित ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय पीलीभीत को संबोधित डिप्टी कलेक्टर पीलीभीत को दिया गया ज्ञापन देने वालों में सरदार जिला अध्यक्ष मनजीत सिंह  , दिनेश कुमार जिला प्रभारी, सरदार बलजीत सिंह, सरदार निर्मल सिंह, सरदार विक्रमजीत सिंह तहसील अध्यक्ष, रामकृपाल, रेशमा देवी, पवन कुमार आदि लोग मौजूद रहे है।

Breaking News:

Recent News: