कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रविवार रात चार युवकाें ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक काे घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवार से उसके सिर और हाथ पांव पर कई वार किए। अधमरी हालत में आरोपी उसे मौके से ही छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में एम्स अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिपालिया पेंदे खां निवासी रिजवान खान पुत्र असलम खान (26) गाड़ी धोने का काम करता है। उसके भाई सलमान खान ने पुलिस को बताया कि रविवार रात काे रिजवान दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में आरोपी उस्मान, साहिब, अनस और उसके साथी ने युवक को घेरा लिया और पहले उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने तलवार से उसके सिर और हाथों पर हमला कर दिया। परिजनाें ने बताया कि पूर्व में फरियादी एक आरोपी के साथ मारपीट कर चुका है। इसी का बदला लेने हमला किया गया है। घटना की खबर लगते ही परिजन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, घायल को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए देर रात में उनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
