कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले एक मकान मालिक ने सड़क हादसे में घायल एक युवती का हाल-चाल पूछने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि मूलरूप से झारखंड के धनबाद की रहने वाली एक युवती ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि वह सेक्टर 45 में किराये के मकान पर रहती है और 27 सितंबर को उसका एक्सीडेंट हो गया। घायल अवस्था में जब वह घर पर थी, तभी मकान मालिक अनिल उसे देखने के बहाने कमरे में आया। वह बैठकर अपने पैर में दवाई लगा रही थी, तभी मकान मालिक अनिल ने उसे अपनी गोद में उठा लिया और उसके नाजुक अंगों को छूना शुरु कर दिया। पीड़िता के अनुसार मकान मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित युवती के अनुसार उसके पैर में चोट लगी थी, इसलिए उसने पुलिस से शिकायत नहीं की। 10 अक्टूबर को मकान मालिक का दोबारा से फोन आया। उसने कहा कि मैं तुम्हें दीवाली की शॉपिंग करना चाहता हूं। पीड़िता के अनुसार वह घबरा गई तथा उसने अपने भाई को घटना की सूचना दी। उसने मकान मालिक को अपने ऑफिस के पास बुलाया और दोनों के बीच बहस हुई। आरोपित ने युवती को धमकी दी कि अगर इस बात की शिकायत पुलिस से की तो हत्या करवा दूंगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित युवती की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।