Search News

मध्‍य प्रदेश में आज से चार दिन बदला रहेगा मौसम, भोपाल-इंदौर समेत आधे राज्‍य में आंधी-बारिश का अलर्ट

भोपाल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मध्य प्रदेश में आज शनिवार से अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला नजर आएगा। पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय एक डिप्रेशन की वजह से राज्य के आधे से अधिक हिस्सों में हल्की बारिश, आंधी और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि यह डिप्रेशन नमी ला रहा है, जिससे बादल छाए रहेंगे और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 28 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की बारिश के आसार है। कुछ जिलों में दिनभर बादल रहेंगे। शनिवार को भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि यह मौसमी बदलाव मानसून के अवशेषों से जुड़ा है, जो अक्टूबर के अंत तक जारी रहेगा। प्रदेश में पिछले कुछ दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। खासकर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन अब तापमान बढ़ गया है। छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल, बैतूल, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन में रात का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा है। वहीं, दिन में पारा 34 डिग्री तक पहुंच गया है।
 

Breaking News:

Recent News: