Search News

महर्षि वाल्मीकि के आदर्श आज भी प्रासंगिक: मुख्यमंत्री

देहरादून
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 7, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि के आदर्शाें काे आज भी प्रासंगिक बताया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रामायण के माध्यम से समाज को आदर्शों, मर्यादा और मानवीयता का मार्ग दिखाया और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की रचनाओं से हमें सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उनके ओर से दी गई समरसता, सद्भाव और मानवता जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा सदैव प्रेरित करती रहेगी।

Breaking News:

Recent News: