Search News

महानगर पुलिस की मानवीय पहल 40 दिनों से लापता युवक सकुशल बरामद

पुलिस की तत्परता रंग लाई आगरा से सकुशल बरामद हुआ युवक..
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 23, 2025

महानगर पुलिस की मानवीय पहल 40 दिनों से लापता युवक सकुशल बरामद

पुलिस की तत्परता रंग लाई आगरा से सकुशल बरामद हुआ युवक. लखनऊ। महानगर थाना क्षेत्र से बीते 40 दिनों से लापता युवक को सकुशल बरामद कर महानगर पुलिस ने न केवल अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया बल्कि मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल भी कायम की है। सहायक पुलिस आयुक्त महानगर अंकित कुमार के कुशल निर्देशन एवं महानगर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व यह सराहनीय सफलता मिली। चौकी इंचार्ज गोल मार्केट उपनिरीक्षक आर्यन शर्मा तथा कांस्टेबल वितेश यादव की सतर्कता, लगन और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप 40 दिनों से गुमशुदा अनुराग अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार अग्रवाल निवासी न्यू हैदराबाद थाना महानगर लखनऊ को आगरा से सकुशल बरामद किया गया। आवश्यक समन्वय के बाद पुलिस टीम युवक को आगरा से लखनऊ लेकर आई और पूरी तरह सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया।अपने प्रियजन को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों में खुशी और चेहरे पर मुस्कान झलक उठी। उन्होंने महानगर पुलिस की तत्परता कार्यशैली और मानवीय सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा की।यह उपलब्धि पुलिस की सजगता और समर्पण का प्रमाण है जो समाज में सुरक्षा और भरोसे की भावना को और मजबूत करती है।

Breaking News:

Recent News: