बीकेटी,लखनऊ
शानिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना में 15 वे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का प्रारंभ हुआ,समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ)बीएल शर्मा सहायक निदेशक उच्च शिक्षा,उत्तर प्रदेश,प्रयागराज थे।विशिष्ट अतिथि डॉ नलिनी श्रोतिया पूर्व प्राचार्य तथा प्रोफेसर (डॉ )रश्मि विशनोई,प्राचार्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोतर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ थी।प्रोफेसर बीएल शर्मा ने उदघाटन समारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य का निर्धारण कर पूर्ण समर्पण से प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है।प्रो शर्मा ने कहा कि लक्ष्य निर्धारण स्मार्ट (SMART) तरह से करना चाहिए,लक्ष्य स्पेसिफिक यानी विशेष होना चाहिए,मेजरेबल यानी मापनीय होना चाहिए,एक्वायर्ड यानी लक्ष्य प्राप्त करने की क्षमता से युक्त होना चाहिए,रीजनेबल यानी लक्ष्य तार्किक हो,टाइम बाउंड यानी लक्ष्य प्राप्ति समयबद्ध होना चाहिए।प्राचार्य प्रो (डॉ)शहला नुसरत किदवई ने इस अवसर पर कहा कि खेल भावना को जीवन में स्वीकार कर प्रयास करने से सफलता जरूर मिलती है।खेल भावना को जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी प्रयोग कर जीवन से तनावों को दूर किया जा सकता है।विशिष्ट अतिथि प्रो रश्मि विशनोई ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि खेल में प्रतिभाग करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।डॉ नलिनी श्रोतिया में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है अपने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा के सच्चे मन से प्रयास करने वाले को सफलता जरूर मिलती है।क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर जवाहिर लाल ने बताया कि 200 मीटर दौड़ में सरिता,रुचि, सबा को प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।वही200 मी बालक वर्ग में अनुज,अभिषेक,नितिन को क्रमशःप्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान,100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अंशुल कुमार ,आर्यमन,शोभित यादव को प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ममता मधुर द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।