Search News

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को हराकर क्वालिफायर-2 में बनाई जगह, गुजरात का आईपीएल 2025 में सफर खत्म

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। बुमराह और साई सुदर्शन के प्रदर्शन ने मुकाबले को रोमांचक बनाया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 31, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ पांच बार की चैंपियन मुंबई ने अपनी दावेदारी फिर से मजबूत की, जबकि गुजरात टाइटन्स का इस सीजन में सफर यहीं समाप्त हो गया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान शुभमन गिल मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं कुसल मेंडिस (20 रन) हिट विकेट हो गए। हालांकि, साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर ने टीम को संभालने की कोशिश की और अर्धशतकीय साझेदारी कर वापसी की उम्मीद जगाई। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने वॉशिंगटन सुंदर को 48 रन पर आउट कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद साई सुदर्शन भी 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी ने अंतिम ओवरों में दबाव बनाए रखा और गुजरात को 208 रन पर रोक दिया। अब क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा।

Breaking News:

Recent News: