Search News

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जारी किया वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 का फिनिशर मेडल

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 का 20वां ऐतिहासिक संस्करण आगामी 12 अक्टूबर 2025, रविवार को धावकों के लिए शुरू होगा। इस अवसर पर प्रतियोगिता के फिनिशर मेडल का अनावरण दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में किया। पिछले दो दशकों से यह मैराथन दिल्ली के खेल कैलेंडर का अहम हिस्सा रही है। इसने हजारों लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया, युवाओं को मंच प्रदान किया और समुदाय को एकजुट कर फिटनेस और सहनशक्ति का उत्सव मनाया। इस विशेष संस्करण के लिए तैयार किया गया फिनिशर मेडल उच्च गुणवत्ता वाले जिंक से निर्मित है, जो उदयपुर की ऐतिहासिक जावर खदानों से प्राप्त किया गया है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता समूह) द्वारा तैयार यह मेडल केवल उपलब्धि का प्रतीक ही नहीं, बल्कि भारत की औद्योगिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी हिस्सा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, मैं दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि वे 20वें संस्करण के वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में शामिल हों। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम स्वयं को और दिल्ली को स्वस्थ व फिट रखें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के फिट इंडिया विजन को आगे बढ़ाएं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि बड़ी संख्या में भाग लें। वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने कहा, “वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन साहस, एकता और उद्देश्य का उत्सव है। 20वें संस्करण को और खास बनाता है यह फिनिशर मेडल, जो हिंदुस्तान जिंक की ऐतिहासिक जावर खदानों से निकाले गए जिंक से तैयार हुआ है। यह सहनशक्ति, शक्ति और भारत की औद्योगिक विरासत का प्रतीक है। हमारी रन फॉर हंगर पहल के माध्यम से धावकों का हर कदम बच्चों को पोषण देने वाले नंद घर और पशुओं की देखभाल करने वाले द एनिमल केयर आर्गेनाइजेशन तक प्रभाव डालता है।

Breaking News:

Recent News: