Search News

रक्षक बना भक्षक, सिपाही ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मंगलवार को पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बीती दो अगस्त को ही सिपाही ने मृतका से प्रेम विवाह किया था। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जेल गेट चौकी के पास की है। आरोपित सिपाही गामा निषाद ने अपनी पत्नी माया की हत्या के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरमेफ्तार करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया आरोपित पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात है, जिसने 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। सिपाही गामा को पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया। 11 अगस्त की देर रात, जेल गेट चौकी के पास स्थित उनके किराये के मकान में दोनों के बीच फिर से तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर सिपाही गामा ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद गामा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और कुछ देर बाद सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सदर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपित सिपाही गामा निषाद से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
 

Breaking News:

Recent News: