कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की होने वाली बैठक राज्य मंत्री के प्रतिनिधि की आपत्ति पर स्थगित हो गई। बोर्ड की बैठक में 27 में से 13 सभासद मौजूद थे। जबकि 14 सभासद राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि राकेश सिंह के साथ बोर्ड रूम के बाहर खड़े रहे। इसके बाद बोर्ड लिपिक द्वारा 18 अगस्त को बजट की बैठक करने का निर्णय लिया गया है। नगर पालिका परिषद पीलीभीत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी संजीव कुमार और पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल की मौजूदगी में 13 सभासद मौजूद थे। इतने में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के नगर पालिका में प्रतिनिधि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह बोर्ड रूम में पहुंचे और बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले बोले कि कोरम पूरा है कि नहीं। इसके बाद सभासदों की गिनती की गई। जिसमें 13 सभासद मौजूद थे। जिसके बाद राकेश सिंह ने कह दिया कि ऐसे में बैठक नहीं हो सकती। नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने कहा कि ऐसे यदि बैठक में सभासदों को आने से रोका जाएगा तो इससे शहर में विकास कार्य नहीं हो पाएंगे और शहर की जनता प्रभावित होगी। इसके बाद बैठक की नियमावली बोर्ड लिपिक से पूछी गई जिस पर उन्होंने कहा कि कोरम पूरा नहीं है बैठक नहीं की जा सकती है। जिस पर 18 अगस्त को दोपहर 3:00 बजे पुनः बोर्ड की बैठक आयोजित होने की घोषणा की गई।पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने कहा कि राज्य मंत्री प्रतिनिधि राकेश सिंह 14 सभासदों को बोर्ड रूम के बाहर अपने साथ लिए हुए बैठक आरंभ होने से पूर्व खड़े रहे। लेकिन जब बोर्ड की बैठक आरंभ हुई तो अकेले अंदर आए और अंदर आकर सदस्यों की गिनती करवाने लगे और कहने लगे कि बोर्ड का कोरम पूरा नहीं है। इसके बाद बैठक स्थगित करवा दी। जबकि बैठक समाप्त होने के बाद राज्य मंत्री प्रतिनिधि कई सभासदों के साथ काफी समय तक बोर्ड रूम के बाहर घंटों खड़े रहे। पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल ने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि शहर के विकास में जानबूझकर बाधा उत्पन्न की जा रही है। बैठक इस मंशा से नहीं होने दी जा रही है की बैठक नहीं होगी तो विकास कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे। बजट की बैठक संपन्न नहीं हो पाएगी और आगे होने वाले काम रुक जाएंगे। डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने राकेश सिंह से बैठक करवाने के लिए कहा और बाहर खड़े सभासदों को अंदर बुलवाने को बोला। तब राकेश सिंह ने जवाब दिया कि वे बजट की विशेष बोर्ड बैठक नहीं होने देंगे।