Search News

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की जनसुनवाई कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 13, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने जनपद पीलीभीत में भ्रमण कार्यक्रम आयोजन किया गया सर्वप्रथम सदस्या का प्रातः 11बजे बीसलपुर तहसील सभागार में महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया उसके बाद उप जिलाधिकारी द्वारा सदस्या का बुके देकर स्वागत किया गया। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा,ज़मीनी विवाद मारहैपीट एवं पेंशन से सम्बंधित 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। सदस्या द्वारा सम्बंधित अधिकारीयों को उपरोक्त समस्याओं का  निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही कहा गया कि शिकायतकर्ता की शिकायत  जाँच करें औऱ योजनाओं के बारे विस्तार से बताएं और आवेदन करवाएं कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी बीसलपुर,पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर,जिला संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सदस्या द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी व्यवस्थाएं सन्तोषजन जनक पाई गईं ततपश्चात सदस्या द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया गया कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अध्यापिकाएं उपस्थित मिली उनकें द्वारा बताया गया कि वार्डन अवकाश पर हैं। सदस्या द्वारा महिला थाना का औचक निरीक्षण किया गया महिला थाने में सभी स्टॉप उपस्थित मिला एवं समस्त व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गईं। ततपश्चात सदस्या द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सदस्या द्वारा सभी महिला बन्दियों से बातचीत की गई एवं पूछा गया कि उन्हें किसी प्रकार से कोई समस्या तो नही हो रही सभी महिला कैदियों द्वारा संतोष जनक उत्तर दिया गया जिला कारागार में सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गईं। सदस्या द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया  सेंटर में सभी स्टॉप उपस्थित मिला एवं सेंटर की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं सदस्या के जनपद भ्रमण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस विभाग,महिला कल्याण विभाग एवं अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे हैं।

Breaking News:

Recent News: