कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत। विकास खंड बरखेड़ा में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में महिला चौपल का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सदस्या का बुके देकर स्वागत किया गया। सदस्या द्वारा 14 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई ततपश्चात सदस्या द्वारा 05 बच्चीयों का कन्या जन्मोत्सव कराया गया इसी क्रम में जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि मातृत्व वन्दना योजना योजना में गर्भवती महिला को 03 हजार एवं बच्चे के जन्म के बाद 02 हजार कुल धनराशि 5000 रुपये एवं दूसरी बार बच्ची के जन्म होने पर 6000 रुपये की धनराशि दी जाती है। इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग से सन्दर्भित योजनाओं कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना,बाल सेवा योजना महिला इत्यादि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख महोदया द्वारा महिला चौपाल के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह ग्राम स्तर पर चौपालो का आयोजन करें एवं अधिक से अधिक लाभर्थियों को योजनाओं का लाभ दिलायें। सदस्या द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत पर जागरूकता कार्यक्रम करें। महिलाओं की समस्याओं को सुनें और त्वरित निस्तारण कराने का प्रयास करें। महिलाओं को आवास, शौचालय पेंशन आदि से लाभान्वित कराने का कार्य करें। सदस्या द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया विद्यालय की वार्डन अलका मिश्रा सहित सभी स्टॉप उपस्थित रहा एवं सभी व्यवस्थाएं संतोष जनक पाई गईं सदस्या द्वारा कस्तूरबा गाँधी के स्टॉप के द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्यों की सराहना की गई। ततपश्चात सदस्या द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। सदस्या द्वारा सभी अधिकारियों को कार्यप्रणाली के अनुसार कार्य करने के उचित सुझाव दिए गए। कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर,जिला मिशन कोर्डिनेटर, जयश्री सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी मूर्ति देवी,महिला थाने से एसएचओ रीना सिंह उपस्थित रहीं हैं।