Search News

राशिद ने ग्रहण की आजाद समाज पार्टी की सदस्यता

पीलीभीत।जनपद बिजनौर की लोकसभा सीट नगीना के सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की पार्टी में पूरनपुर देहात के मोहल्ला खानकाह निवासी राशिद ने अपनी टीम के साथ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 26, 2025

राशिद ने ग्रहण की आजाद समाज पार्टी की सदस्यता


इंसेट

 

पूरनपुर में संपन्न हुआ आजाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन


पीलीभीत।जनपद बिजनौर की लोकसभा सीट नगीना के सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की पार्टी में पूरनपुर देहात के मोहल्ला खानकाह निवासी राशिद ने अपनी टीम के साथ सदस्यता ग्रहण की है।प्रेम गौतम जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मिशन 2027 और पंचायत चुनाव के लिए जुटने की अपील की। उन्होंने राशिद को पार्टी में शामिल कराया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रेम गौतम जिला अध्यक्ष,अब्दुल वहीद खा,नफीस अहमद, निजामुद्दीन,बबलू, नदीम हसन,मोहम्मद आरिफ,बंटी, नावेद रजा, मुसविर अली, नदीम खान, राजा राम गौतम, आकिब रजा,अकील अहमद एडवोकेट, आसिब खा, सदीक अहमद, मोहम्मद असलम, मंसूर अली, मसरूर अहमद, उबैस रजा, असरफ, इस्लामुद्दीन, इरशाद हसन,विकास ,संजय कुमार, मनोज गुप्ता, नसीर अहमद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: