Search News

राहुल गांधी के आरोपों पर संसद में हंगामा, राजनाथ बोले हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है सरकार

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। पहले दिन राहुल गांधी के आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, राजनाथ सिंह ने कहा सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

संसद का मानसून सत्र आज 21 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है, जो अगले 32 दिनों तक चलेगा और 21 अगस्त 2025 को समाप्त होगा। सत्र की कुल 21 बैठकें प्रस्तावित हैं। हालांकि 14 और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण संसद की कार्यवाही नहीं होगी। सत्र की शुरुआत के साथ ही लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की। यह विरोध कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उन आरोपों को लेकर हुआ, जिनमें उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र, संवैधानिक संस्थाओं और जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जवाब देते हुए कहा, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष के आरोप निराधार हैं, लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीके से हर विषय पर बहस करने के पक्षधर हैं। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आगामी दिनों में संसद का यह मानसून सत्र गर्मागर्म बहसों और टकरावों से भरा रहेगा।

Breaking News:

Recent News: