Search News

लोकसभा में एसआईआर पर हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 2, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भारी हंगामे के बीच शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। हालांकि राज्यसभा की कार्यवाही जारी है। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने एसआईआर के मुद्दे पर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। कई सांसद अध्यक्षीय आसन के समीप वेल में पहुंच गए और ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ के नारे लगाने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से शांत रहने की अपील करते हुए प्रश्नकाल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन करीब 20 मिनट तक जारी हंगामे के बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने सुबह 10:30 बजे संसद परिसर में मकर द्वार के सामने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि सरकार एसआईआर पर तुरंत चर्चा कराए।

Breaking News:

Recent News: