कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
वाराणसी में भुल्लनपुर स्थित 34 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में मंगलवार परेड का आयोजन हुआ। परेड के दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव पूरे समय उपस्थित रहे। सेनानायक पंकज कुमार पांडेय के निर्देश पर वाहिनी मुख्यालय में सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव की देखरेख में पीएसी जवानों ने परेड करते हुए जमकर रिहर्सल की। पीएसी जवानों के कोड, ड्रेस, टाइमिंग की सहायक सेनानायक ने जांच की। सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव ने परेड के बाद पीएसी जवानों के रात्रि ठहरने वाली जगह का निरीक्षण किया। पीएसी जवानों के साफ सफाई एवं वातावरण की स्वच्छता को देखकर सहायक सेनानायक ने प्रसन्नता जाहिर की। इसके बाद उन्होंने पीएसी मुख्यालय में प्रत्येक कमरे और बैठक कक्ष का भी निरीक्षण किया।