Search News

वाराणसी: वीरांगना लक्ष्मी बाई की जन्मस्थली भदैनी में फहराया तिरंगा ,विशाल मूर्ति की उतारी आरती

varanasi
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।  

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में विभिन्न संगठन हर घर तिरंगा की अलख जगा रहे है। सोमवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी वीरता और बलिदान से देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाली काशी की बेटी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई (मनु) की जन्मस्थली भदैनी में तिरंगा फहराया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्री मारवाड़ी सेवा संघ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वेदपाठी बटुकों के साथ वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के विशाल मूर्ति की आरती उतार कर हर घर तिरंगा फहराने का आवाह्न किया । आरती के दौरान स्वस्तिवाचन और द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पाठ भी किया गया ।हर घर स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्र आराधक रानी लक्ष्मी बाई की जन्मस्थली पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वीरांगना की जन्मस्थली पर बटुकों ने हर घर तिरंगा, हर सपना तिरंगा, हर मन तिरंगा, हर दिल तिरंगा का नारा लगाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि 'हर घर तिरंगा' अभियान राष्ट्रीय ध्वज को हर भारतीय के घर तक पहुंचाने वाला एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है। यह हमारी साझा पहचान, स्वतंत्रता और एकता का एक भव्य उत्सव है । तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, यह हमारे त्याग, गर्व और एकता का प्रतीक है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने पूरे भारत को एक सूत्र में बाँध दिया है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक, हर दिल में भारत माँ का गौरव लहरा रहा है। आइए हम सभी इस राष्ट्रव्यापी अभियान में शामिल हों और स्वतंत्रता का उत्सव मनाने के साथ उन वीर बलिदानियों को नमन करें जिन्होंने देश की संस्कृति, स्वतंत्रता व सम्मान के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। आयोजन में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक मनोज पाण्डेय, अप्रतिम चौबे भी शामिल रहे।

Breaking News:

Recent News: