Search News

शिमला : कार में मिला युवक का शव, मोबाइल गायब, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शिमला
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

राजधानी शिमला के शानन क्षेत्र में खड़ी एक कार में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के मोबाइल और दस्तावेज कार से गायब मिले हैं। मृतक की पहचान ठियोग तहसील के मालेड़ी निवासी विनोद कंवर (पुत्र लाल सिंह) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत पर परिजनों ने गंभीर सवाल उठाए हैं और हत्या की आशंका जताई है। मामले से जुड़ी जानकारी के अनुसार विनोद कंवर को 8 अक्तूबर की रात शानन के पास उनकी कार (नंबर HR03H-4003) में अचेत अवस्था में पाया गया था। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने विनोद को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनोद के चाचा सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें यह सूचना उनके भाई लाल सिंह से मिली थी। जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने विनोद की मौत की पुष्टि की। सुभाष ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि विनोद हमेशा अपने साथ मोबाइल फोन रखता था, लेकिन घटना स्थल से कोई फोन, पर्स या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। शव पर किसी चोट का निशान नहीं मिला, हालांकि उसकी नाक के दाईं ओर से खून बह रहा था। परिजनों का कहना है कि उन्हें शक है कि विनोद के साथ कार में कोई अज्ञात व्यक्ति मौजूद था, जो बाद में वहां से फरार हो गया और उसका फोन भी ले गया। उनका आरोप है कि इसी व्यक्ति की लापरवाही से विनोद की जान गई, क्योंकि उसने न तो समय रहते अस्पताल पहुंचाया और न ही किसी को सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना संजौली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) और 238 के तहत दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 

Breaking News:

Recent News: