Search News

शोरूम में लगी भीषण आग पर, लाखों का सामान हुए खाक

हरिद्वार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

रूड़की सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड के पास स्थित एक शोरूम में बीती देर शाम भीषण आग लगने से लाखों रुपये के सामान का नुकसान हो गया। फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड के पास उत्सव नाम से शोरूम है। अचानक से बीती देर रात उसमें आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर फायर की टीम मौके पर पहुंची और शोरूम स्वामी आलोक खन्ना की मौजूदगी में शटर का ताला तोड़कर मोटर फायर इंजन व होज पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर टीम की मशक्कत के कारण आग को शोरूम की ऊपरी तल पर जाने से भी रोक लिया गया। फायर कर्मियों की तत्परता से दोनों तरफ पर्पल शोरूम एवं पूर्वांचल सहकारी बैंक नगर लिमिटेड को भी जलने से बचा लिया गया। आग से शोरूम में पगड़ी, सेहरे, शादी में सजावट का सामान, मालाएं, कपड़े, बिजली फिटिंग, इनवर्टर, फॉल सीलिंग, रेक आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई। फायर यूनिट की तत्परता की सराहना करते हुए राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल कंसल, स्थानीय व्यापारियों ने उनकाआभार जताया।
 

Breaking News:

Recent News: