Search News

श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सरयू नहर में समाई, गोंडा में मचा कोहराम

गोंडा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बोलेरो वाहन सरयू नहर में पलट गया जिससे उसमें सवार 11 लोगों की डूबकर मौत हो गई।इटियाथोक के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल राय के अनुसार, मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव से श्रद्धालु खरगूपुर स्थित प्रसिद्ध पृथ्वी नाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे, तभी बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। वाहन में कुल 15 लोग सवार थे। घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने डूबती बोलेरो को देख तत्काल इटियाथोक पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से 11 शवों को बाहर निकाला गया है।

Breaking News:

Recent News: