कैनविज टाइम्स, संवाददाता/ लखनऊ । केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (CGST) की टीम ने पूर्व सांसद और सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में छापेमारी की। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने छापेमारी का विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया। कर्मचारियों ने एक गाड़ी पर पथराव कर तोड़फोड़ की। इसके बाद टीम ने पूर्व सांसद के एक पुत्र को हिरासत में लिया, जिसे मेरठ ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। इसके बाद छापेमारी कार्रवाई शुरू की गई।
गुरुवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे मेरठ से CGST की तीन टीमों ने मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड पर स्थित वहलना चौक के निकट राना स्टील प्राइवेट लिमिटेड, अंबा स्टील और सर्वोत्तम स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। राना स्टील फैक्ट्री के मालिक पूर्व सांसद कादिर राना हैं। जब टीम ने फैक्ट्री में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके बाद लगभग 300 से अधिक कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए और उन्होंने टीम का विरोध शुरू कर दिया । इस घटना के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया। CGST टीम ने कार्रवाई जारी रखी, जबकि पूर्व सांसद के बेटे को हिरासत में लेकर मेरठ भेजा गया।