Search News

सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत ने मनाई 25वीं सालगिरह, पत्नी मानसी संग दोबारा रचाई शादी

नई दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

टीवी के मशहूर शो CID में इंस्पेक्टर अभिजीत का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए एक्टर आदित्य श्रीवास्तव एक बार फिर चर्चा में हैं। अपनी 25वीं वेडिंग एनिवर्सरी को उन्होंने बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी मानसी श्रीवास्तव से दोबारा शादी रचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। युगल को परिवार और दोस्तों ने आशीर्वाद दिया और उनकी इस अनोखी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की जमकर सराहना की। आदित्य और मानसी की शादी साल 2003 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां आरुषि और अद्विका हैं, जो इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं। फैंस ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देते हुए लिखा कि आदित्य और मानसी की यह सालगिरह का जश्न उनके रिश्ते की मजबूती और प्यार की मिसाल है।

Breaking News:

Recent News: