कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
इजरायल और हमास के बीच कतर की राजधानी दोहा में चल रही सीजफायर वार्ता विफल हो गई है। बताया जा रहा है कि इजरायली प्रतिनिधिमंडल को फैसले लेने के लिए पूरी स्वतंत्रता नहीं दी गई थी। यही कारण है कि दोनों पक्ष किसी समझौते तक नहीं पहुंच सके। इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इजरायली प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उन्हें सिर्फ उन शर्तों के अनुसार ही समझौता करना है, जिन्हें इजरायल पहले ही स्वीकार कर चुका है। वार्ता में लचीलापन न होने के कारण यह प्रयास सफल नहीं हो सका। नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा कि उनका उद्देश्य हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों को मुक्त कराना है। हालांकि, इजरायल के भीतर ही सीजफायर को लेकर मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री की पार्टी के कुछ नेता इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं, वहीं विदेश मंत्री गिदोन सार जैसे वरिष्ठ नेता वार्ता के पक्ष में हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद नेतन्याहू का यह तीसरा अमेरिकी दौरा होगा। माना जा रहा है कि वे ट्रंप से इस संकट पर चर्चा कर सकते हैं और कूटनीतिक सहयोग की उम्मीद करेंगे।