Search News

सीतापुर के युवक ने जहर खाकर दी जान

हरिद्वार
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 12, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

सिडकुल थाना क्षेत्र में दिलदहला देना वाला मामला सामने आया है, जिसमें 25 साल के युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मृतक ने तीन माह पहले ही प्रेमविवाह किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के रहने वाले सचिन कुमार ने जहर खाकर जान दे दी। सचिन ने तीन माह पहले ही अपनी प्रेमिका से शादी की थी और दोनों सिडकुल में रह रहे थे। युवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सचिन शर्मा ने अपनी पसंद की लकड़ी से करीब तीन माह पहले शादी की थी। दोनों ही सीतापुर यूपी के रहने वाले हैं। सचिन ने मंगलवार शाम जहर का सेवन कर लिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पत्नी सचिन के साथ ही रहती थी हालांकि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Breaking News:

Recent News: