Search News

स्टेट बैंक इंटर सर्कल वालीबॉल टूर्नामेन्ट (दूसरा दिन)

वॉलीबॉल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhizz Times
  • Updated: December 16, 2024

कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क । लखनऊ। *‘‘स्टेट बैंक ने अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिये हैं, हमें विश्वास है कि यह परम्परा आगे भी जारी रहेगी"* यह विचार आज के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में स्टेट बैंक अन्तर्मण्डलीय वाॅलीबाॅल टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन एसबीआईएसए के मंडल महामंत्री श्री दिनेश कुमार सिंह ने चंडीगढ़ मंडल के श्री अमित नेगी को मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार देते हुए व्यक्त किये ।


      इस अवसर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एसबीआईएसए के अध्यक्ष अजय पाण्डेय, आशुतोष वर्मा व श्री तारकेश्वर चौहान (डीजीएस द्वव),  बृजेश तिवारी-एजीएस आदि ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।


     आज टूर्नामेंट में अमरावती ने लखनऊ को, गुवाहाटी ने भोपाल को, जयपुर ने बेंगलुरु को, चेन्नई ने भुवनेश्वर को, कोलकाता ने हैदराबाद को 2 - 0 से  तथा दिल्ली ने केरल को 2 - 1 से हराया


      बृजेश तिवारी-एजीएस तथा अमित सिंह-कोषाध्यक्ष ने जयपुर मंडल के श्री पुनीत को मैन आफ़ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया।

Breaking News:

Recent News: