बीकेटी,लखनऊ।
सार स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित स्प्रिंग कप का फाइनल मैच गुरुवार को बीकेटी स्थित सार स्पोर्ट्स ग्राउण्ड पर काल्विन क्रिकेट अकादमी और कल्पना फाउण्डेशन के बीच खेला गया।टॉस जीतकर कॉल्विन की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया वही कल्पना फाउण्डेशन की टीम ने 198 रन बनाये जिसमें हर्षित तिवारी ने 51रन और सम्यक त्रिवेदी ने 75 रन का योगदान दिया और काल्विन की टीम से रुद्रेश वाष्णेय ने 5 विकेट प्राप्त किये।जवाब में काल्विन अकादमी ने सभी विकेट खोकर 187 रन ही बना पायी, जिसमें अमन पाण्डेय ने नाबाद 35 रन बनाये,बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाये।प्रतियोगिता में कल्पना क्रिकेट अकादमी के सम्यक त्रिवेदी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आकाश गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक माइक्रोलिट के कपिल गुप्ता व प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सार स्पोर्ट्स ग्रुप के अंश पटेल को चुना गया।समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय नेता सुनील सिंह भदौरिया ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन कर उपविजेता व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।