कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ ने तबाही मचा दी। स्यांज पंचायत में ज्यूणी खड्ड में आई बाढ़ ने एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों को बहा दिया। दादी, परदादी, बेटा और पोता। पड़ोसी भी जान बचाने की कोशिश में बह गए। तेज बहाव ने पक्के और कच्चे मकानों की नींव तक उखाड़ दी। रातभर हुई मूसलधार बारिश के कारण धर्मपुर, करसोग, गोहर और थुनाग में कई मकान, खेत और मवेशी तबाह हो गए। राज्य भर में 406 सड़कें बंद हैं, जिनमें से 248 अकेले मंडी में हैं। मंडी में 994 ट्रांसफार्मर ठप हो चुके हैं। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लापता हैं और तलाश अभियान जारी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अनुसार, मानसून शुरू होने के बाद से हिमाचल को करीब 500 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।