Search News

22 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया मंडी निरीक्षक, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई

वाराणसी के पहाड़िया मंडी में एंटी करप्शन टीम ने मंडी निरीक्षक सतेन्द्र नाथ को 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। कार्रवाई से मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। अधिकारी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

वाराणसी जिले की पहाड़िया स्थित मंडी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने मंडी निरीक्षक सतेन्द्र नाथ को 22,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, मंडी निरीक्षक सतेन्द्र नाथ पर आरोप था कि वे किसी व्यापारी से काम के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे। व्यापारी ने इसकी सूचना एंटी करप्शन विभाग को दी, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। तयशुदा रकम जैसे ही सतेन्द्र नाथ ने ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद मंडी निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने हिरासत में लिया और सरकारी वाहन से पूछताछ करते हुए स्थानीय थाने ले गई। इस पूरी कार्रवाई से मंडी परिसर में अन्य कर्मचारियों और व्यापारियों में खलबली मच गई। मंडी परिषद के सचिव विपुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि, एंटी करप्शन की ओर से की जा रही कार्रवाई के बीच में कोई टिप्पणी करना फिलहाल उचित नहीं होगा। विभागीय प्रक्रिया के तहत जांच चल रही है। फिलहाल आरोपी निरीक्षक से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त प्रशासनिक और कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Breaking News:

Recent News: