कैनवीज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भारतीय सेना को नई ताकत मिलने जा रही है क्योंकि अमेरिका से मंगवाए गए अत्याधुनिक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। सेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए इसे "ऐतिहासिक पल" बताया है। तीन अपाचे हेलीकॉप्टर अब जोधपुर में तैनात किए जाएंगे, जिससे भारतीय सेना की ऑपरेशनल क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा। इन हेलीकॉप्टरों का निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग ने किया है। भारत ने 2020 में 6 अपाचे हेलीकॉप्टर का ऑर्डर दिया था, लेकिन डिलीवरी में 15 महीनों की देरी हुई। अब जबकि तीन हेलीकॉप्टर भारत पहुंच चुके हैं, भारतीय सेना के पास कुल अपाचे की संख्या 25 हो गई है। अपाचे की सबसे खास बात इसकी रात में दुश्मन पर सटीक वार करने की क्षमता है। इसमें अत्याधुनिक नाइट विजन सिस्टम और थर्मल सेंसर लगे हैं। यह 60 सेकेंड में 128 मूविंग टार्गेट्स को ट्रैक और तबाह कर सकता है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारतीय सेना में शामिल हुए अपाचे। यह सेना के लिए ऐतिहासिक पल है। इससे हमारी ऑपरेशनल क्षमताएं नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगी।”