लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। स्टडी हॉल सेंटर फॉर लर्निंग में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग(एनआईओएस) के ज़रिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलबुल गोडियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता और यूपी सरकार की पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत अकादमिक मार्च और फिर प्रिंसिपल डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि ये सिर्फ एक डिग्री पाने का मौका नहीं है, बल्कि उन बच्चों के संघर्ष और हौसले का जश्न है, जिन्हें कहीं न कहीं हमारी शिक्षा व्यवस्था से बाहर कर दिया गया था। सेंटर फॉर लर्निंग ने उन्हें एक नई राह दी है। डॉ. उर्वशी साहनी, स्टडी हॉल की संस्थापक और सीईओ ने कहा कि हर बच्चा अपने तरीके से सीखता है। यहां हम सिर्फ पढ़ाई नहीं करवाते, बल्कि बच्चों की बात सुनते हैं, उन्हें समझते हैं और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करते हैं। बच्चों ने इस मौके पर गाने और म्यूज़िकल परफॉर्मेंस भी दीं। जब स्टूडेंट्स को स्टेज पर बुलाकर सर्टिफिकेट दिए गए, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। माता-पिता और टीचर्स की आंखों में गर्व साफ नजर आ रहा था।
