कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के बीसलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव अमृता खास में जय महाकाल कवर्थी दल के शिव भक्तों ने सोमवार को आपस में एकत्र होकर छोटी सी एक सभा की जिसमें जय महाकाल कवर्थी दल के शिव भक्तों ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को कवार्थियों का जत्था अमृता खास गांव से कछला घाट के लिए रवाना होगा और 04 अगस्त 2025 को बीसलपुर के बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर पर कवार्थी जलाभिषेक करेंगे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गौतम शर्मा, भाजपा के जिला आईटी संयोजक अनुभव अवस्थी, डालचंद गंगवार, गेंदनलाल कश्यप, मुनीष कश्यप, महेश कश्यप, प्रदीप कुमार, अर्जुन, विकास गंगवार, सुनील कश्यप, मोहित वर्मा, राज भारती, योगेंद्र मौर्य, सूरजपाल मौर्य, भोला कश्यप सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।