Search News

30 जुलाई को कांवड़ यात्रा का आगाज़, 4 अगस्त को बीसलपुर में होगा जलाभिषेक

30 जुलाई 2025 को बीसलपुर के अमृता खास गांव से जय महाकाल कवर्थी दल का कांवड़ियों का जत्था कछला घाट के लिए रवाना होगा। 4 अगस्त को बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया जाएगा। यात्रा की तैयारी में भाजपा नेताओं समेत सैकड़ों शिवभक्त जुटे।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पीलीभीत के  बीसलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव अमृता खास में जय महाकाल कवर्थी दल के शिव भक्तों ने सोमवार को आपस में एकत्र होकर छोटी सी एक सभा की जिसमें जय महाकाल कवर्थी दल के शिव भक्तों ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को कवार्थियों का जत्था अमृता खास गांव से कछला घाट के लिए रवाना होगा और 04 अगस्त 2025 को बीसलपुर के बाबा बालेश्वर नाथ शिव मंदिर पर कवार्थी जलाभिषेक करेंगे इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष गौतम शर्मा, भाजपा के जिला आईटी संयोजक अनुभव अवस्थी, डालचंद गंगवार, गेंदनलाल कश्यप, मुनीष कश्यप, महेश कश्यप, प्रदीप कुमार, अर्जुन, विकास गंगवार, सुनील कश्यप, मोहित वर्मा, राज भारती, योगेंद्र मौर्य, सूरजपाल मौर्य, भोला कश्यप सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: