कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पहुंच कर सुरक्षा बलों के साथ दर्शन करने पहुंचे वही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने सोमवार को बाइक जलाभिषेक यात्रा निकाली यात्रा सुबह पूरनपुर से शुरू हुई स्टेशन रोड से होते हुए गोमती जी माधोटांडा तक पहुंची शिवभक्तों ने गोमती उद्गम स्थल से जल भरकर यात्रा वापसी पूरनपुर के मुख्य मार्केट होते हुए सिरसा जंगल स्थित बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर पहुंची। यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया है। यात्रा में बड़ी संख्या में बाइक सवार शिवभक्त शामिल हुए। भगवान शिव के जयकारों और धार्मिक गीतों के बीच यात्रा अनुशासित रही। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पूरनपुर थाना प्रभारी ने सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभाई और संवेदनशील मार्गों पर पूरी सतर्कता से सुरक्षा की बाबा इकोत्तरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से जलाभिषेक कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की है। स्थानीय लोगों और संगठन के पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।