Search News

गुरुग्राम में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा के लिए 145 केंद्र तैयार, 36 हजार परीक्षार्थी प्रति सत्र बैठेंगे

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की CET परीक्षा 26-27 जुलाई को गुरुग्राम जिले में 145 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा दो-दो सत्रों में होगी, जिसमें एक सत्र में 36,372 परीक्षार्थी बैठेंगे। गुरुग्राम के परीक्षार्थियों के केंद्र फरीदाबाद में बनाए गए हैं, जिनके लिए विशेष बस सेवाएं चलाई जाएंगी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 21, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा 26 व 27 जुलाई को आयोजित होगी। इसके लिए गुरुग्राम जिले में 107 शिक्षण संस्थानों में 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक सत्र में 36,372 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10:00 से 11:45 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 03:15 से शाम 05:00 बजे तक होगा।

परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

उपायुक्त अजय कुमार ने सोमवार शाम लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभी व्यवस्थाओं की जांच कर सुनिश्चित करें कि परीक्षा पारदर्शी, शांतिपूर्ण और नकल रहित ढंग से आयोजित हो।

गुरुग्राम से फरीदाबाद परीक्षा केंद्र के लिए बस सुविधा

इस बार गुरुग्राम के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र फरीदाबाद जिले में आवंटित किए गए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा विशेष बस सेवाएं शुरू की जा रही हैं:

गुरुग्राम बस स्टैंड से फरीदाबाद के लिए सुबह 4:00 बजे से बस सेवा शुरू होगी।

सोहना और पटौदी बस स्टैंड से सुबह 5:00 बजे से बसें चलेंगी।

न्यू गुरुग्राम क्षेत्र से भी फरीदाबाद के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध रहेगी।

शहर के भीतर शटल सेवा भी उपलब्ध

फरीदाबाद के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए शहर के भीतर शटल बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी:

गुरुग्राम में ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब, तथा मानेसर आईएमटी चौक से परीक्षार्थी लोकल बस सेवा ले सकेंगे।

फरीदाबाद में एनआईटी, बल्लभगढ़ बस स्टैंड, और सेक्टर 12 से लोकल बसें संचालित होंगी।

 बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में एडीसी वत्सल वशिष्ठ, रोडवेज महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, एसडीएम परमजीत चहल, संजीव सिंगला, दिनेश लुहाच, दर्शन यादव, जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन, एमवीओ हरेंद्र वीर, संयुक्त निदेशक हिपा ज्योति और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: