कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) के वरिष्ठ नेता वेलिक्काकाथु शंकरन अच्युतानंदन (वीएस) का सोमवार को निधन हो गया। 101 वर्ष की उम्र में उन्होंने तिरुवनंतपुरम के एसयूटी अस्पताल में दोपहर 3.20 बजे अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और साल 2019 में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से पूरी तरह बिस्तर पर थे। वीएस अच्युतानंदन को 15 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार को उनका निधन हो गया। वीएस अच्युतानंदन के निधन से केरल में शोक की लहर है। वे राज्य के सबसे वरिष्ठ और लोकप्रिय वामपंथी नेताओं में गिने जाते थे। जनता उन्हें उनके सादगी भरे जीवन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए याद करती है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।