Search News

25 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक हल्द्वानी में लगेगा सहकारी मेला

नैनीताल
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष तथा राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेशभर में सहकारी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जनपद नैनीताल में यह मेला 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2025 तक हल्द्वानी के एमबी कालेज के मैदान में आयोजित होगा। सहायक निबंधक सहकारी समिति डीएस नपलचियाल ने बताया कि मेला ‘सहकारिता से पर्यटन विकास’ थीम पर आधारित रहेगा, जिसमें विशेष रूप से ईको आतिथ्य, ईको पर्यटन, होमस्टे परिचालन प्रशिक्षण, स्थानीय व्यंजन, फल उत्पादन तथा होमस्टे सहकारिता जैसे विषयों पर गतिविधियाँ होंगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सहकारिता की मूल भावना को स्थानीय स्तर पर सुदृढ़ करने, उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था में सहकारिता के योगदान को रेखांकित करने तथा सहकारिता से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं को एक साझा मंच प्रदान करने का अवसर देगा। मेले में विभिन्न विभागों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही सहकारी गोष्ठियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सहकारिता से जुड़े सदस्यों तथा आम जनता से मेले में व्यापक सहभागिता की अपील की गई है।
 

Breaking News:

Recent News: