कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रुड़की पुलिस ने एक आरोपित को 60 शीशी प्रतिबंधित दवाई (कोडीन फास्फेट) के साथ पकडा है। आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की के नेत्तृव में चैकिंग के दौरान नहर पटरी से एटूजेड की ओर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति 60 शीशी कफ सिरप प्रतिबंधित दवाई (कोडीन फास्फेट) के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता भूपेंद्र कुमार निवासी ग्राम बटोहा पोस्ट किला थाना धुरी सदर जिला संगरूर पंजाब हाल निवासी मार्फत नानाजी नरेश कुमार निवासी शक्ति कला मंदिर वाली गली बरना थाना सिटी जिला बरनाल पंजाब बताया। आरोपित के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।
