Search News

67 करोड़ की लागत से बन रहा काठगोदाम रोडवेज बस टर्मिनल और वर्कशॉप

हल्द्वानी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तराखण्ड के विकास की रफ्तार अब सड़कों पर भी दिख रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में 67 करोड़ रुपये की लागत से काठगोदाम रोडवेज बस टर्मिनल और वर्कशॉप का निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी की मंशा है कि प्रदेश की जनता को बेहतर यात्री सुविधाएं, सुव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था और आधुनिक बस टर्मिनल जैसी सुविधाएं शीघ्र मिलें। काठगोदाम में नया रोडवेज टर्मिनल बनने से पहाड़ और मैदान के यात्रियों को सुविधा मिलेगी, जाम की समस्या घटेगी और परिवहन व्यवस्था अधिक सुगम बनेगी। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर यह परियोजना उत्तराखण्ड की प्रगति का प्रतीक बनकर उभर रही है।
 

Breaking News:

Recent News: