कैनवीज़ टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक की नियुक्ति को लेकर बुलाई गई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना भी मौजूद रहे।
यह बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई, जिसमें CBI प्रमुख की नियुक्ति के लिए नामों पर चर्चा की गई। CBI निदेशक का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है और इसकी नियुक्ति प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और CJI की समिति द्वारा की जाती है। ऐसे में यह बैठक देश की राजनीति और कानून व्यवस्था के लिए अहम मानी जा रही है।
बैठक के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों के नामों पर विचार किया गया, हालांकि अब तक किसी एक नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग पाई है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार की ओर से नए CBI निदेशक की घोषणा की जा सकती है।
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया की मांग दोहराई है। वहीं, सरकार की ओर से यह संकेत मिले हैं कि योग्य और अनुभवशील अधिकारी को ही यह जिम्मेदारी दी जाएगी।