डिजिटल डेस्क: देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने का बस इंतजार है। और कुछ ही दिनों में विशेषज्ञों ने उनके आने का संदेश सुना है। दिसंबर तक इसका असर रहने की चेतावनी दी गई है। हालांकि सप्ताह के पहले दिन कोरोना संक्रमण और मौत की दर पर काबू पाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 40,134 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. 422 लोगों की मौत हो गई। रविवार को यह संख्या साढ़े पांच सौ के करीब थी। उसके मुकाबले सोमवार को इसमें काफी गिरावट आई। एक दिन में 38,948 कोरोना मुक्त हुए। हालांकि, यह दर दैनिक संक्रमण की तुलना में काफी कम है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 958 है, जिनमें से 4 लाख 13 हजार 617 सक्रिय मरीज हैं. देश के 4 लाख 24 हजार 73 लोग इसके शिकार हैं। वहीं कुल 3 करोड़ 8 लाख 56 हजार 47 स्वस्थ हो चुके हैं। आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 14 लाख 26 हजार 964 कोरोना सैंपल की जांच हुई है. देश में टीकाकरण का काम जोरों पर है। इस बीच 48 करोड़ 22 लाख 23 हजार 739 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस बीच, तीसरी लहर की चपेट में आने से ठीक पहले आज से पंजाब और हरियाणा, उत्तराखंड में स्कूल फिर से खोल दिए गए। अधिकारियों ने छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ स्कूल जाने को कहा है। हालांकि फिलहाल नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं होंगी। जूनियर स्कूल खोलने का फैसला बाद में लिया जाएगा।