Search News

IPL 2025: जितेश शर्मा की तूफानी पारी से RCB ने LSG को हराया, पहले क्वालिफायर में बनाई जगह

IPL 2025 में आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में जगह बनाई। कप्तान जितेश शर्मा की नाबाद 85 रन की पारी ऋषभ पंत के शतक पर भारी पड़ी।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 28, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर ली है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 118 रन की विस्फोटक पारी खेली। लेकिन उनकी यह शानदार पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। जवाब में आरसीबी ने कप्तान जितेश शर्मा की अगुवाई में 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जितेश ने नाबाद 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही IPL 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। पंजाब किंग्स पहले स्थान पर रही है और अब वह पहले क्वालिफायर में आरसीबी से भिड़ेगी। वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। RCB की यह जीत न केवल टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही, बल्कि प्लेऑफ में उनके मजबूत इरादों का संकेत भी दे गई।

Breaking News:

Recent News: