कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की जनता को 8,900 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने राज्य के तट पर निर्मित 'विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट' को राष्ट्र को समर्पित किया। यह पोर्ट भारत का पहला कंटेनर ट्रांसशिपमेंट हब बनने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह बंदरगाह परियोजना अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत विकसित की गई है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह बंदरगाह रणनीतिक दृष्टि से न केवल भारत के लिए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि विझिनजाम पोर्ट भारत की समुद्री शक्ति को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह पोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और बड़ी गहराई होने के कारण यह विश्व के सबसे बड़े जहाजों को भी संभालने में सक्षम है।
प्रधानमंत्री ने कहा विझिनजाम पोर्ट न केवल केरल, बल्कि पूरे देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह बंदरगाह भारत को वैश्विक शिपिंग हब बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेलवे और बिजली से संबंधित कई योजनाएं शामिल हैं।