Search News

T20 मुकाबला: 15 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगी भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें, तैयारियां अंतिम दौर में

इकाना स्टेडियम में भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में चरण में हैं। दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर को चौथा मुकाबला खेला जाएगा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 12, 2025

T20 मुकाबला: 15 दिसंबर को लखनऊ पहुंचेंगी भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें, तैयारियां अंतिम दौर में

इकाना स्टेडियम में भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में चरण में हैं। दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर को चौथा मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को होने वाले टी-20 मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमों 15 दिसंबर को लखनऊ पहुंच जाएंगी। 16 दिसंबर को फ्लड लाइट की रोशनी में टीमों के अभ्यास का शिड्यूल है। इसके बाद 17 दिसंबर को शाम सात बजे से मैच खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह पहला टी-20 मुकाबला होगा। इससे पहले छह अक्तूबर 2022 में इन दोनों टीमों के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ रन से रोमांचक जीत दर्ज करने में सफल रही। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों ही टीमों में टी-20 के विशेषज्ञ खिलाड़ियों की भरमार है, जो इस मुकाबले को और भी रोमांचक बनाती हैं। उम्मीद है कि इस मुकाबले को देखने वाले वाले प्रशंसकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज में अभी तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। टेस्ट में 0-2 से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर बराबरी हासिल कर ली है। अब सबकी नजरें दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 पर हैं, जहां मिली जीत एक टीम के दबदबे को साबित करेगी। घरेलू मैदान में खेल रही भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ियों से पूरी सीरीज में कड़ी चुनौती मिली है। ऐसे में शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को सीरीज का चौथा टी-20 मुकाबला कांटे के रहने की पूरी उम्मीद है।

टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू
मुकाबले के लिए यूपीसीए की ओर से ऑफलाइन बिक्री शुरू हो गई है। इसके लिए गोमतीनगर के एंटस मॉल, गोमतीनगर की बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर के नैनीताल मोमोज, रिवरव्यू मॉल स्थित मोतीलाल ओसवाल के ऑफिस में उपलब्ध है। टिकट दर 999 से शुरू होकर 25 हजार रुपये तक निर्धारित की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुकाबले के आधे टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में ऑफलाइन खरीदारी करने वालों के पास टिकट खरीदने का सुनहरा मौका होगा। 

Breaking News:

Recent News: