Search News

अमीनाबाद पटरी दुकानदार एवं नाका परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण व्यापारियों के लिए बनी मुख्य समस्या

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: September 25, 2024

सुझाव-  दिल्ली की तर्ज पर पटरी दुकानदार प्रातः 06 बजे से 10 एवं रात 09 बजे से 12 बजे तक लगाएं दुकान

■ बाजारों में गश्त, यातायात की समस्या व अवैध अतिक्रमण समेत पार्किंग पर व्यापारियों ने की चर्चा

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। लखनऊ व्यापार मण्डल ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित लाॅन में डीसीपी सेन्ट्रल के साथ व्यापारियों की बैठक “सम्वाद हर कदम विश्वास” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर व्यापारियों ने मुख्य रूप से बाजारों में गश्त, यातायात की समस्या व अवैध अतिक्रमण, पार्किंग आदि पर चर्चा की। वहीं इस मौके पर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि अमीनाबाद पटरी दुकानदार एवं नाका परिक्षेत्र में अवैध अतिक्रमण मुख्य समस्या है। उन्होने डीसीपी सेन्ट्रल को व्यापारियों की तरफ से इस समस्या के निस्तारण के लिए सुझाव दिया कि दिल्ली की तर्ज पर पटरी दुकानदार को प्रातः 06 बजे से 10 एवं रात 09 बजे से 12 बजे तक दुकान लगाने का सुझाव दिया। घनी बाजारों एवं सर्राफा बाजारों में पुलिस गस्त दिन में भी करायी जाए, बैंक के पास पुलिस बूथ बनाये जाये, जहां पर पुलिस बैंक के समय में तैनात रहे। उन्होने यह भी कहा कि आने वाले त्यौहारों में सादी वर्दी में भी पुलिस गस्त करे और हर गतिविधि पर ध्यान रखे। बाजार में हर एक कमेटी बनायी जाये, जिसमें पुलिस अधिकारी, नगर-निगम, स्थानीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं महामंत्री की संयुक्त कमेटी बनायी जाये जिसकी हर माह बैठक हो और स्थानीय स्तर पर निरीक्षण कर समस्या को समझा जाये एवं समस्या का निराकरण करने हेतु सुझाव लिए जाए। उन्होने कहा कि अमीनाबाद में आई पी कैमरे यदि लगाने पड़े तो यह कैमरे व्यापार मंडल देगा। वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा ने कहा कि नाका क्षेत्र में हजारों यात्री आते है यहां की स्थिति तो अमीनाबाद से भी बत्तर हो गई है। वहीं महामंत्री जितेन्द्र सिंह चौहान ने अमीनाबाद बाजार की विभिन्न समस्याओं से अवगत होने के लिए डीसीपी सेन्ट्रल से एक दौरा करने का अनुरोध किया और कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम अमीनाबाद में फेल है पटरी दुकानदारों का दबदबा है। व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक डीसीपी सेन्ट्रल ने कहा कि पुलिस सदैव नागरिकों की सुरक्षा हेतु हर थाने में नागरिक सुरक्षा का गठन किया गया है, जिसमे उपनिरीक्षक को जिम्मेदारी दी गई है इसी में व्यापारी प्रकोष्ठ भी जोड़ दिया जाएगा। व्यापारी को सम्मान दिया जाएगा, इस के लिए हम प्रतिबद्ध है। इस मौके पर एसीपी कैसरबाग, महानगर, हजरतगंज व ट्रैफिक भी मौजूद रहे।

 

Breaking News:

Recent News: