Search News

अल्मोड़ा के कालीधार में दो वाहनों की भिड़ंत के बाद खाई में गिरी कार, 2 घायल

अल्मोड़ा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 24, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

अल्मोड़ा के समीप चितई मन्दिर कालीधार बैंड के पास दो वाहनों मारूति स्विफ्ट वाहन व मारूति का वाहन की आपस में टक्कर हो गई।श मारूति कार जो बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर खाई में जा गिरी, जिसमें पति-पत्नी सवार थे। सूचना मिलने पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसडीआरएफ टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल पति-पत्नी को पुलिस टीमों द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया। पुलिस के अनुसार घटना में आरटीओ हल्द्वानी निवासी मोहन सिंह नेगी पुत्र गोसाई सिंह उम्र 58 वर्ष तथा उनकी पत्नी राधिका नेगी उम्र 52 वर्ष घायल हो गए। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ उपनिरीक्षक पंकज सिंह एसडीआरएफ, कांस्टेबल रवि भारद्वाज,राकेश जुकारिया , हरीश पांडे, कुलदीप , कैलाश राम और कोतवाली अल्मोड़ा से कांस्टेबल रंजीत सिंह मौजूद थे।

 

Breaking News:

Recent News: