कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना अंर्तगत थाना क्रासिंग से लगभग पचास मीटर की दूरी पर मंगलवार रात्रि को दो स्कूली छात्रों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त करवाकर अन्य संबंधित विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराबंकी जनपद के देंवा थाना अंर्तगत निवासी अतुल मौर्या का पुत्र अक्षत मौर्या(18) व सीतापुर जनपद के हरगांव थाना अंतर्गत पुखरा पुरवा निवासी विपिन कुमार पटेल का पुत्र करन पटेल(18) बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में कक्षा बारहवीं में पढ़ते थे।मंगलवार रात्रि लगभग नौ बजे दोनों दोस्त खाना खाने के बाद रेलवे लाईन पर टहल रहे थे तभी पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों दोस्तों की मौक़े पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी पाकर मौक़े पर एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट व एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने पहुंचकर मृतक छात्रों के परिजनों घटना की जानकारी दी।थाना प्रभारी बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को रात्रि लगभग दस बजे सूचना मिली कि दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस को शवों के निकट ही इयरफोन और मोबाईल व चप्पल बरामद हुए है, प्रथम दृष्टया घटना यह लग रही है कि दोनों छात्र रेलवेलाईन पर कान में इयरफोन लगाकर गाना सुन रहे थे पीछे से ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे मौत हो गई।
