Search News

उत्तराखंड में अतिवृष्टि की स्थिति पर गृहमंत्री अमित शाह ने ली जानकारी, केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। चारधाम यात्रा के सुरक्षा उपायों पर भी चर्चा हुई।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क। 

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण उत्पन्न हुई संकटपूर्ण स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री को वर्तमान हालात और राहत कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि गृहमंत्री ने चारधाम यात्रा को प्रभावित न होने देने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) को तत्परता से तैनात करने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन गृहमंत्री ने दिया। मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री का इस संवेदनशील, सक्रिय और सहृदय नेतृत्व के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Breaking News:

Recent News: